पाली।श्री मरूधर केसरी मित्र मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केशव नगर गौ शाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर लाभार्थी परिवार लादु राम संजय कुमार राहुल लोढ़ा परिवार द्वारा लापसी का भोग लगाया गया । आचार्य रघुनाथ स्मृति जैन भवन में विराजित महासती श्री शीतल जी म सा व श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सानिध्य में तीन सामायिक के लाभार्थी सोमचन्द अरविन्द कुमार नाहटा व सामूहिक एकासना के लाभार्थी नेमीचंद विनीत कुमार मोक्षील छाजेड़ परिवार द्वारा 200 एकासना का लाभ लिया व प्रवचन प्रभावना नरेंद्र कुमार प्रदीप कुमार पंच द्वारा की गई।
मण्डल के मंत्री सज्जन राज गुलेच्छा ने बताया कि संघ अध्यक्ष गौतम चन्द कवाड, पदम ललवानी, सम्पत तातेड, मण्डल उपाध्यक्ष धनपत चौपड़ा, शरबत पगारिया, दिलीप कटारिया, देवीचन्द सालेचा, पारस तलेसरा, प्रकाश भरकक्तिया, निहालचन्द पालरेचा, साहिब खां, दर्शन चोपड़ा, अंकित गुलेच्छाआदि मौजूद रहे।
मंगलवार को हरियाडा गौ शाला में लापसी का आयोजन होगा।