सुमेरपुर पुलिस की कार्रवाई: 6 वारंटी आरोपी गिरफ्तार,पहले भी कई वारंटियों की गिरफ्तारी कर चुकी है
स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक बार फिर सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान में पुलिस ने तीन स्टैंडिंग वारंटी और तीन गिरफ्तारी वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।
एक
थाना अधिकारी रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि पुलिस पहले भी कई वारंटी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों में कानून का डर बनाए रखना है।
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे फरार आरोपियों की सूचना तुरंत थाने में दें, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।