पाली। औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सुल्तान स्कूल के पास उस समय हुआ जब 34 वर्षीय टीकम चंद्र पुत्र भल्लाराम, निवासी राजेंद्र नगर, पाली, किसी निजी काम से सूरजपोल गए थे और कार्य निपटाकर अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टीकम चंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को संभाला और निजी वाहनों की मदद से पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर चोटों के चलते भर्ती कर उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक को हाथ और पैर में चोटें आई हैं और उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घायल युवक के प्रारंभिक बयान दर्ज कर लिए हैं। बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे में शामिल वाहन को पुलिस जप्त कर लिया है