पाली। हमजा स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में रैंबो स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनोखा आयोजन हुआ। यहां पाली के 49 खिलाड़ियों ने लगातार 79 मिनट तक नॉनस्टॉप स्केटिंग कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पाली जिला रोलर खेल संघ के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आसिफ ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 6 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बिना रुके स्केटिंग कर शानदार उपलब्धि हासिल की।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई—
स्केटिंग संघ सचिव मोहम्मद हाशमी जीयाई
कोच इमरान खान, तरुण शर्मा, अब्दुल रऊफ़, इलियास गौरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे—
रैंबो स्कूल प्रिंसिपल डॉ. योगेंद्र आर्य
डायरेक्टर राजेंद्र आर्य
अनवर अली चूड़ीगर, शाहनवाज दित्य भट्ट,
बैडमिंटन कोच पीयूष दिनकर, ऋषि संचेती
पाली में स्केटिंग को बढ़ावा देने का श्रेय लंबे समय से काम कर रहे कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आसिफ को जाता है, जो पिछले 18 वर्षों से लगातार इस खेल को संवारने में जुटे हैं और कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं।