भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का पाली में भव्य स्वागत

पाली। रविवार, 24 अगस्त को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एकदिवसीय प्रवास पर पाली पहुंचे। उनके आगमन पर भाजपा जिला नवनियुक्त कार्यकारिणी की ओर से जिलाध्यक्ष सुनील भण्डारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राठौड़ को 51 किलो की माला पहनाई गई, साफा बांधा गया, पुष्पगुच्छ भेंट किया गया तथा स्मृतिचिन्ह स्वरूप उपहार प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

भाजपा जिला मीडिया संयोजक प्रवीण गोलेच्छा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष ने जिले की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए आगामी निकाय चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि हर वर्ग को लाभ मिल सके।

जिलाध्यक्ष सुनील भण्डारी ने प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराया कि जिला कार्यकारिणी का गठन सभी क्षेत्रों और वर्गों को साथ लेकर किया गया है, जिससे संगठन और अधिक सशक्त बने।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भारत त्रिवेदी, नारायण कुमावत, दिग्विजय सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष भंवर सेणचा, मंत्री मनोहर कंवर, शक्ति सिंह, कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू सहित पंकज चौधरी, राजेंद्र किसान, राहुल गुप्ता, मुकेश नबरिया, राहुल मेवाड़ा तथा जिले व शहर मण्डलों के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भव्य स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ प्रदेशाध्यक्ष का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *