पाली।लांबिया गांव स्थित मिनी सेवा सहकारी समिति बैंक में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत नाबार्ड एवं केंद्रीय सहकारी बैंक पाली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक अग्रणी बैंक अधिकारी कैलाश नारायण मीणा रहे। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विपिन चुग ने अपने स्वागत उद्बोधन में वित्तीय समावेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नाबार्ड द्वारा किए जा रहे वित्त पोषण से सहकारी बैंकों के व्यवसाय में मजबूती आई है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड ग्रामीण और कृषि विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है तथा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाते हुए सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु कई नवाचार किए जा रहे हैं।
श्री चुग ने किसानों को विभिन्न योजनाओं जैसे ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण योजना, गोपालन योजना, फसल बीमा, सहकार जीवन बीमा एवं सहकार दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
मनीष कुमार, सेंटर मैनेजर किसिल फाउंडेशन ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सुकन्या समृद्धि योजना तथा वित्तीय समावेशन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने किसानों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए और किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की सलाह दी।
इस अवसर पर चंदन मौर्य (शाखा प्रबंधक), ओमप्रकाश, रमेश जी (व्यवस्थापक), मनीष कुमार (किसिल फाउंडेशन) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कृषक उपस्थित रहे।