पाली। श्री गणेश मित्र मंडल, राजेंद्र नगर के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार सुबह 11 बजे महिला पुलिस थाने के सामने गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई।
युवा समाजसेवी जितेन्द्र सिंह खिंवाड़ा ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें गायन प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ और जलेबी प्रतियोगिता शामिल हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम 4 बजे महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी होगा।
आयोजकों ने बताया कि 6 सितम्बर को गणेश विसर्जन की आरती सुबह 11.30 बजे होगी। इस आयोजन को सफल बनाने में बाल सिंह चंदावत, गणेश मेवाड़ा, उगम सिंह चौहान, देवेंद्र वैष्णव, आनंद गिरी गोस्वामी, जगदीश सिंह दिवाकर, दीपेंद्र सिंह गोटन, परसराम शर्मा, नरपत दवे, राजपाल सिंह गोटन, बजरंग सिंह, रामचंद्र घांची, राजू दवे, भरत वैष्णव, लोकेश वैष्णव, मनीष सिंह, नाथु घांची, रमेश जाट, विशन सिंह सहित मोहल्लेवासी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।