पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई बस यात्रियों से सोना-चांदी चुराने वाली गुजरात की गैंग का पर्दाफाश

Oplus_16908288

पाली। पुलिस थाना कोतवाली पाली ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्लीपर बस में यात्रियों से सोना-चांदी चोरी करने वाली गुजरात की वागरी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं और चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (IPS) ने जानकारी दी कि प्रार्थिया श्तारादेवी निवासी सडारडा ने 13 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह जाखड़ ट्रैवल्स की बस (नं. AR01T 4100) से पुणे से पाली आ रही थीं। इस दौरान उनके बैग से करीब 8 तोला सोने के आभूषण, 1.250 किलो चांदी, व ₹60,000 नकद चोरी हो गए।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा (RPS) और वृताधिकारी राजेंद्र सिंह (RPS) के निर्देशन में, थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार 20 दिन तक पाली से पुणे तक बस रूट की जांच-पड़ताल कर गैंग का सुराग लगाया।

पुलिस ने खुलासा किया कि यह चोरी नडियाद (गुजरात) की वागरी गैंग ने की थी। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सोना-चांदी व नगदी बरामद कर ली है।

खबर-मो.अनवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *