पाली से भाईचारे की मिसाल मुस्लिम समाज ने गुरुद्वारे में दी मदद

पाली।इंसानियत और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए पाली शहर के आम मुस्लिम समाज, महाराणा प्रताप चौराहा मस्जिद ईमाम अहमद रज़ा कमेटी और स्थानीय बस्ती के लोगों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग राशि एकत्रित की।

यह सहायता रविवार को पाली गुरुद्वारा साहिब में जाकर भेंट की गई। बड़ी संख्या में समाज के लोग इस मौके पर मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने मुस्लिम समाज के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह भाईचारे और इंसानियत की बेहतरीन मिसाल है।

धर्म से ऊपर इंसानियत

समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि धर्म-सम्प्रदाय से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की मदद करना ही असली इबादत है। “मुसीबत की इस घड़ी में पंजाब के बाढ़ पीड़ित भाई-बहनों के लिए पाली शहर से यह सहायता भेजी जा रही है, ताकि उनके दुख में हम भी साझेदार बन सकें।”

सामाजिक एकता का संदेश

इस पहल को देखकर गुरुद्वारा प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने कहा कि पाली शहर से दिया गया यह संदेश पूरे प्रदेश और देश में सामाजिक एकता और भाईचारे का पैग़ाम है।

शुक्रिया और सलाम

इस नेक कार्य में मेहनत करने वाले और सहयोग देने वाले सभी भाइयों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *