पाली।रोहट थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, शायरी देवी पत्नी बाबू दास और सुखी देवी पत्नी मंगलदास, जाति वैष्णव, निवासी केरला (तहसील पाली), जेसीबी लेकर खेत में कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मना करने पर दूसरे पक्ष के युवक ने लाठियों और सरियों से परिवार के चार सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में सभी चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ित पक्ष ने भगवान दास, किशन दास और सुंदर देवी पर मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल रोहट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
