पाली जोधपुर 28 नवंबर।भारत-पाक युद्ध 1971 में असाधारण शौर्य, अदम्य वीरता और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए राष्ट्र रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले 5/5 गोरखा रेजीमेंट के शहीद सैकंड लैफ्टिनेंट देवपाल सिंह देवल वीर चक्र के शहादत दिवस पर आज जोधपुर में मार्ग लोकार्पण एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।

सन् 1971 के युद्ध में 23 वर्ष की अल्पायु में शहीद हुए देवपाल सिंह देवल ने बी कंपनी में पदस्थ होते हुए भी पूर्वी मोर्चे पर ए कंपनी को बचाने हेतु 28 नवंबर 1971 को अत्यंत साहस के साथ पाकिस्तानी सेना पर धावा बोला। भीषण संघर्ष में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने मोर्चा छोड़ने से इंकार करते हुए हैंड ग्रेनेड से पाकिस्तान की भारी मशीनगनों को नष्ट कर दिया। राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सन् 1972 में सरदारपुरा डी रोड का नामकरण उनके सम्मान में “देवपाल सिंह देवल मार्ग” किया गया था।

आज उनके शहादत दिवस पर मार्ग के संपूर्ण हिस्से में प्रस्तर नामपट्टिकाओं का नवीन रूप में स्थापना कार्य पूर्ण किया गया तथा मार्ग का लोकार्पण सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल श्री एम.एल. गर्ग द्वारा किया गया। समारोह का शुभारंभ विशेष अतिथि मेजर जनरल एम. छिब्बर, SM, VSM द्वारा शहीद की तस्वीर पर सैन्य सम्मान सहित पुष्पचक्र अर्पण से हुआ, जिसके पश्चात् मुख्य अतिथि आईजी बीएसएफ श्री एम.एल. गर्ग ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में किड्जी स्कूल के नन्हे बालक-बालिकाओं ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ उपस्थित होकर देश की सैन्य परंपरा और बलिदान का संदेश ग्रहण किया। इंस्पेक्टर जनरल श्री एम.एल. गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक भारतीय को सैनिकों के शहादत कार्यक्रमों में सहभागिता कर राष्ट्रधर्म का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर ऑल इंडिया वेटरन आर्मी ऑफिसर एसोसिएशन, 5/5 गोरखा रेजीमेंट, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं बड़ी संख्या में उपस्थित राष्ट्रभक्तों और सैन्य अधिकारियों ने शहीद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभक्ति के जोश से ओतप्रोत नारों ने पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम संयोजक कपिल देवल ने बताया कि समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल ए. छिब्बर, बीएसएफ के आईजी श्री एम.एल. गर्ग, राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ. जस्टिस विनीत कोठारी, मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित (से.नि.), अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.डी. देवल, महिपाल सिंह उज्ज्वल, शहीद के अनुज कमलसिंह देवल, विंग कमांडर ओम आढ (से.नि.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत, मेवाड़ राजघराने से जान्हवी कुमारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम उज्जल (से. नि.), पुलिस अधीक्षक मोहनसिंह रतनू (से.नि.), पार्षद प्रदीप बेनिवाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह तोलेसर द्वारा किया गया।
समारोह के अंत में 5/5 गोरखा रेजीमेंट के अधिकारियों द्वारा शहीद देवल के अनुज कमलसिंह को रेजीमेंट का स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
