पाली, 27 अप्रेल को नागौर जिले के मकराना उपखंड के गच्छीपुरा थाना के ग्राम गिगालिया में कुछ बदमाश प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों ने प्याज बेचकर घर परिवार का भरण-पोषण करने वाले डेह गांव के सुमित पुत्र ओमप्रकाश भार्गव की मामुली कहा सुनी को लेकर पीट पीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसको लेकर पाली भृगु वंशीय जोशी समाज सहित कई जिले से समाज बन्धुओं ने निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने व परिवार को मुआवजा दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस में पाली शहर अध्यक्ष दिलीप शास्त्री, सचिव निर्मल जोशी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चाणोद, मिडिया प्रभारी प्रकाश जोशी, जयंती लाल जोशी,घनश्याम जोशी, मुकेश जोशी,हितेश कुमार,सतीष जोशी सहित कई समाज बन्धु मोजूद थे।
भृगु वंशीय जोशी समाज के युवक की निर्मम तरीके से हत्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
