- पाली। रोहट: जोधपुर पाली एक्सप्रेस वे प्रबंधन मुथू कुमार, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार आज गुरुवार को इमामदीम जुनेजा की उपस्थित मे पनिहारी स्थित भारत पेट्रोल पम्प पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को यातायात के नियमों की ईमानदारी से पालन करने की अपील की इस मौके पर इंचार्ज इमामदीन के द्वारा पम्प से गुजर रहे सैकड़ों वाहनों पर रेडियम के स्टीकर लगाए साथ ही पंपलेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी, सीएसआर प्रबंधक फिरोज खान ने बताया की कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन के मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है इसी उद्देश्य से हाईवे से सटे हुए पेट्रोल पम्प, होटल, ढाबे, स्कूलों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा इस मौके पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की नियमावली पुस्तिका वितरीत की इस मौके कानसिंह, भरतपुरी, दिनेश भारती, अनिकेत, विकासपुरी भायाराम बिश्नोई सहित आमजन उपस्थित रहे।
पेट्रोल पंप कर्मियों की अनोखी पहल,सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति कर रहे आम जन को जागरूक.
