हसरत इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,,,

हजरत इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,,

पाली, हजरत इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक, बांगड अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया, जिस शिविर में 101 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया।जिलानी ने बताया कि शिविर में बांगड हॉस्पीटल के डॉ. गौरव कटारिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पाली विधानसभा प्रत्याशी महावीरसिंह सुकरलाई, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पार्षद मेहबूब टी, पार्षद तालिब अली चुडीगर, पार्षद, आमीन डायर, पार्षद प्रतिनिधि इंसाफ, अजीज फौजदार आदि उपस्थित रहे, व रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को माला पहनाकर एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। एवं सभी मुख्य एवं विशेष अतिथियों का संस्था की ओर से बहुमान किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आरिफ अली रंगरेज, इस्माइल गौरी, अरबान खान ;अजुद्ध रमजान सामरिया फारूख भाई रंगीला, इंसाफ भाई सोलंकी, लियाकत भाई गौरी, आबिद कुरैशी, हाजी मोहम्मद रंगरेज, मो. अल्ताफ रंगरेज, मो. यासीन सबावत, नजीर सिंधी, जावेद पठान, असलम अली बी.एस. आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *