- बेजुबान जानवर स्वान के साथ क्रूरता, छत से फेंका नीचे ,स्वान की हुई मौत वीडियो वायरल,,,
पाली नया गांव स्थित एक मकान की छत पर स्वान( कुता ) चढ़ जाने से मकान मालिक इतना क्रोधित हो गया कि उसने कुत्ते को छत से ही नीचे फेंक दिया। जिसे बेजुबान जानवर की मौत हो गई। पाली शहर मे क्रूरता की सारी हदें पार कर देनी वाली घटना शहर के नया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास की है । जहा एक श्वान के घर के अंदर चले जाने पर नाराज़ होकर मकान मालिक द्वारा श्वान को बुरी तरह मारकर घर के छत से नीचे फेकने की घटना सामने आई । जिसको वहा के कुछ जागरूक लोगो ने सारी घटना अपने कैमरा में कैद कर ली गई, जिसमें साफ दिख रहा है वह व्यक्ति श्वान को नीचे फेकने के बाद बुरी तरह से घसीटते हुए बाहर ले जाता साफ दिखाई दे रहा है । घटना की जानकारी मिलते है पाली एनिमल फाउंडेशन टीम ,मानपुरा रेस्क्यू टीम और सुरभी गौसेवा के द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की पुख्ता जानकारी जुटा कर अपराधी के खिलाफ नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । और पशु क्रूरता अधिनियम के आधार पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई ।