राजपूत समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की
पाली. राजपूत समाज के लोगों ने बुधवार को गुंदोज चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच होने तक निलम्बित करने तथा निलम्बन अवधि के दौरान मुख्यालय जयपुर करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राजस्थान सरकार सचिवालय, संभागीय आयुक्त पाली, पुलिस महानिरीक्षक पाली तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि डेंडा निवासी ईश्वरसिंह पुत्र तखतसिंह राजपूत ने गत 11 सितम्बर को पाली एसपी को ज्ञापन सौंपकर गुंदोज के एसएसआई ओमप्रकाश चौधरी पर पद का दुरूपयोग करने, रुपयों की मांग करने, मारपीट करने तथा रुपए नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया था।