पाली। 21 सितम्बर 2023 को मोहित गोयल ने बताया कि पाली रावणा राजपूत समाज के संरक्षक मूल सिंह भाटी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधियो ने सभापति महोदया से मिलकर 2021 में घोषित हैफा सर्किल से शहर में आने वाली रोड का नाम दलपत सिंह जी के नाम से की थी। समाज ने ज्ञापन देकर रोड का शिलान्यास मेजर दलपत सिंह जी के 105वें बलिदान दिवस 23 सितम्बर पर करने का निवेदन किया। सभापति ने 23 सितम्बर को प्रस्तावित रोड का बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया। जिसमे जिला सयोजक प्रमेन्द्र सिंह परिहार, गोपाल सिंह चावड़ा, धन सिंह सोलंकी, अधिवक्ता श्याम सिंह , हनवंत सिंह, राम सिंह चौहान, सिंधुकंवर , अजय सिंह भाटी , गजेन्द्र सिंह, देवी सिंह ,यशपाल सिंह गौड़, लक्षमण सिंह , जब्बर सिंह देवल, रानुदान सिंह, शैतान सिंह सोलंकी, चतर सिंह, चेन सिंह, भवानी सिंह सोलंकी, उगम सिंह , दलपत सिंह परिहार, सहित समाज बंधू उपस्थित रहे।
हैफा हीरो के नाम घोषित रोड का शिलान्यास का ज्ञापन दिया
