प्रदेश की जनता की आवाज उठाएगी एबीवीपी, निकालेगी राजस्थान में न्याय पदयात्रा,,,,,,
पाली,,राजस्थान सरकार में उत्पीड़न के मामले, बेरोजगारी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच करौली जिले से जयपुर के बीच पदयात्रा निकालेगी। आयोजित होने वाले पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन रखा। जिसमें मीडिया से रूबरू होते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक जितेंद्र पटेल एव जोधपुर प्रांत सहमंत्री कोमल राजपुरोहितने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में लगातार महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बेरोजगारी और जंगलराज जैसे सभी मामलों में प्रदेश की जनता का हाल बेहाल हो रखा है । अपराधिक मामले में राजस्थान पूरे देश भर में प्रथम स्थान पर है। एनसीआरबी के डाटा के अनुसार राजस्थान महिला अपराध ,बलात्कार के मामले में पूरे राष्ट्र में नंबर एक है। एक आंकड़े के अनुसार राज्य में प्रतिदिन 18 से ज्यादा रेप केस दर्ज हो रहे हैं, दुनिया के नक्शे में वीर जन्मभूमि की पहचान रखने वाले राजस्थान की स्थिति अत्यंत निंदा जनक हो रही है। राजस्थान में लगातार पेपर लीक से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। एबीपी ने पहले ही दिन से मुखर होकर विद्यार्थियों की आवाज उठाई, एबीपी के कार्यकर्ताओं ने अपने भविष्य की बाजी लगाकर भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ कई बार प्रदेश व्यापी आंदोलन किए हैं ।और इसी के मध्य नजर रखते हुए 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक राजस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न्याय पदयात्रा निकालेगी। इस पदयात्रा में प्रदेशभर के एबीविपी के पदाधिकारी शामिल होंगे। पाली से भी करीब 300 से भी ज्यादा कार्यकर्ता न्याय पदयात्रा में शामिल होंगे। और प्रदेश की जनता के लिए न्याय की गुहार लगाएंगे। प्रेस वार्ता में विभाग संयोजक महेंद्र चौधरी, प्रियल जैन नगर मंत्री,कमल कुमार सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।