योगी और विधायक पारख सहित कई जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत,,,
पाली,,,नव युवक मंडल ,भेरू सेवा समिति व समस्त ग्रामवासी रामपुरा रोहट के तत्वाधान में एक शाम रामपुरा भेरुजी के नाम जिला स्तरीय विराट भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रात्रि को रोहट के समीप रामपुरा गांव में आयोजित हुई। भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक महेंद्र सिंह राठौर के द्वारा गुरु वंदना के साथ की गई। राठोड के द्वारा ” रिमझिम कर तो आवे भेरू गुगरिया घम कावे”सहित भेरू जी के भजन के बाद बाद जोधपुर से आई भजन गायिका आशा राठौड़ ने भी भेरुजी के भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए विधायक ज्ञानचंद पारख और बीजेपी के उभरते युवा नेता भंवरनाथ योगी सहित अतिथियों का नवयुवक मंडल व भैरू सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश सेन एव उनके कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा साफा व दुपट्टा पहन कर उनका सम्मान किया गया। मंच संचालन कर रहे विश्व विख्यात व राष्ट्रपति से सम्मानित ओम आचार्य के द्वारा भामाशाहो एव अतिथियो के सम्मान में कविताएं पढ़ी। अतिथि के रूप में आए भंवरनाथ योगी ने अपने उद्बोधन में भेरुजी का महिमा का मंडन करते हुए कहा कि भगवान अपने श्रद्धालुओं और भक्तों पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। मनुष्य को भी मनुष्य को भी भगवान की भक्ति करनी चाहिए ताकि उन्हें दोबारा मनुष्य का रूप मिल सके। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए नगर परिषद नगर परिषद के पुर्व सभापति राकेश भाटी ने भी संबोधित किया।