पाली,,, पाली से कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी ने अपने समर्थको के साथ नामांकन भरा। मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पूर्व में निर्दलीय विधायक रहते हुए उन्होंने कई काम करवाएं और इस बार अगर मैं विधायक बनता हूं तो लंबे समय से जो शहर की प्रदूषण, पानी,शिक्षा , सहित अन्य समस्या का समाधान नहीं हो रहा है उसे समस्या का समाधान विधायक रहते हुए जल्द करूंगा। इससे पूर्व बापू नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक आम सभा रखी गई जिसमें जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी और काफी संख्या में 36 कॉम की भीड़ देखी गई।मंच पर पदाधिकारीयो के द्वारा बारी-बारी से कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी के पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आए। उसके बाद भाटी को समर्थकों के द्वारा कंधे पर बिठाकर मंच तक लाया गया। और समर्थकों के द्वारा भाटी को साफा व माला पहनते हुए उनका स्वागत किया गया। और लास्ट में नामांकन भरने जाने से पहले भाषण देते समय भावुक नजर आए। उन्होंने निर्दलीय विधायक होते हुए अपनी विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई और यह भी कहा कि जो पिछले 25 साल से प्रदूषण पानी की समस्या शिक्षा चिकित्सा जैसी अहम समस्या कल निस्तारण नहीं हो पा रहा है आप लोगों के आशीर्वाद से अगर मैं विधायक बन जाता हूं तो सबसे पहले इन समस्याओ का समाधान करूंगा। उसके बाद अपने समर्थ को के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नियमों अनुसार पांच लोगों के साथ जाकर नामांकन भरवाया। कार्यक्रम में नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत दर्द, कांग्रेस नेत्री सुमित्रा जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल ,चाडवास, पूर्व नगर परिषद सभापति मांगीलाल गांधी, प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जबर सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट वरिष्ठ नेता भागीरथ सिंह राजपुरोहित, पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़, मेहबूब टी, सहित कई कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी भाटी ने भरा नामांकन, उद्बोधन में विकास कराने की होनी चाहिए इच्छा शक्ति , विधायक बना तो बहा दूंगा विकास की गंगा,,,,
