लुटेरी दुल्हन मामला ,5 लाख रुपए लेकर कराई दूसरी शादी, दूसरी दुल्हन भी भागी, दलालों ने पीड़ित को गुंडों से पीटवाया,,,

पाली,,,गुड़ा एंजेला थाना क्षेत्र के टेवाली गांव में शादी के नाम पर एक युवक के साथ दो बार ठगी का शिकार हुए एक युवक की पिटाई कर करंट के झटका देने का मामला सामने आया। बता दे घायल युवक पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती है, जिनके परिजनों का आरोप है कि पाली व यूपी के दो दलालों ने पहली शादी के बदले 1लाख 90 हजार रुपए लिए ,लेकिन दुल्हन दिमागी रूप से कमजोर थी जो कुछ दिनों के बाद ही गांव से भाग गई । इसके बाद दलालों ने बिहार की बबीता नाम की युवती से युवक की दूसरी शादी कराई और इसके एवज में 5लाख रुपए लिए। लेकिन 3 माह पहले दूसरी दुल्हन भी बिना बताए घर से भाग गई, तो पीड़ित युवक ने दलालों से रुपए लौटाने को कहा इससे नाराज होकर दलालों ने बीती रात को नकाबपोश गुंडो को भेज टेवाली गांव में खेत पर काम कर रहे 35 साल के पीड़ित पपाराम कुमावत की पिटाई करवाई और बाद में करंट के झटके देकर उसे मरा हुआ समझकर आरोपी भाग गए पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि टेवाली गांव निवासी दिनेश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई की पाली के कृष्णा नगर निवासी शुभम गोड पुत्र चुन्नीलाल के जरिए यूपी के बांदा जिले के विनोद पांडा पुत्र बलुआ प्रसाद से उसकी मुलाकात हुई जिन्होंने उसके भाई पपा राम का विवाह बिहार की जोखनी कुमारी नाम की युवती से 29 मार्च 2023 को कराया इसकी एवज में एक लाख 90 हजार रुपए दूल्हे के परिवार से लिए ,बाद में पता चला की दुल्हन का दिमाग संतुलन ठीक नहीं है और वह कुछ दिनों के बाद घर से भाग गई। इसकी शिकायत पर विनोद शुभम गोड ने बिहार की बबीता से पापा राम की दूसरी शादी करवाई शादी 5 जून 2023 को हुई। उसके बाद दलाल ने उसे 5 लाख रुपए की बड़ी रकम ली लेकिन 3 माह पहले दुल्हन पीहर चली गई जो आज तक वापस नहीं लौटी परिजनों ने दलाल से दुल्हन को वापस बुलाने की बात कही, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा परेशान होकर उन्होंने दुल्हन को वापस बुलाने या पांच लाख रुपए वापस देने का दबाव बनाया, उसको लेकर इस बार दलाल विनोद पांडे, और शुभम गोड टेवाली का ही वीरमा राम कुमावत नाराज हो गए। और पीड़ित की पिटाई करवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *