पाली औद्योगिक थाना क्षेत्र के लखोटिया में बने सिटी टैंक में एक पचास वर्षीय अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर औद्योगिक थाना से एएसआई हंसराज पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और तेराक टीम की सहायता से शव को कब्जे में लेकर पाली के बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। जांच अधिकारी एएसआई हंसराज ने बताया कि सूचना मिली कि सिटी टैंक में जनता कोलानी निवासी भाना राम सिरवी पुत्र हीरा राम की बताई गई। बताया जा रहा है कि 5 नवंबर को मृतक लाखोटिया तालाब के आसपास घूमता हुआ देखा गया। और पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में भी था। शव करीब तीन से चार दिन पुराना होने की वजह से पूरा सड़ गया। तैराक टीम के पिंटू मामा और उनकी टीम के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पाली के बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। और पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की।
सिटी टैंक में मिला अधेड़ का शव, मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने से पुलिस की टीम,,
