पाली। ज्योति विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुरा नगर पाली के बच्चों को 25 नवम्बर को मतदान के दिन पात्र मतदाता को प्रेरित कर मतदान कराने के लिए बुधवार को शपथ दिलाई गई। सचिव पवन पांडेय ने बताया कि दीपावली के अवकाश होने से विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अरोड़ा,
सुनील त्रिवेदी, संस्थान अध्यक्ष शैल चतुर्वेदी, साहित्यकार मनीष कुमार अनैतिक, अरूण दवे
ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। बच्चों ने संयमित जीवन का गीत सुनाया। अतिथियों ने दीपावली पर आतिशबाजी में सावधानी बरतने,स्वच्छता रखने,होमवर्क करने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने की बात रख बच्चों को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य तृप्ति पांडेय ने मंच संचालन करते हुए बच्चों की हौसला अफजाई की। अतिथियों का प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा ओढ़कर सम्मान किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर शाला प्रभारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, रहीसा बानो, मुस्कान गुरनानी, विनीता आसवानी, निर्मला वैष्णव, निर्मला परिहार, वर्षा परमार, रेखा प्रजापत, चेतना भाटी, पिंकी पटेल, ललिता पटेल, कविता नायक, तुलसीराम पालीवाल, सत्तार खान, फारूख मोहम्मद, इस्माइल अली, तेजाराम, रतनदास वैष्णव, शौकीन भाटी, हिमांशी वैष्णव आदि ने शपथ ली ।
मतदान की दिलाई शपथ प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
