पाली,,, सोजत हाईवे स्थित नागा की बेरी के पास हाइवे पर ओवरटेक करते समय पाली डिपो की रोडवेज बस आगे खड़े चावल से भरे ट्रोले से टकरा गई। बस में सवार 20 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर सोजत पुलिस व प्राथमिक उपचार केंद्र से 108 सहित अन्य एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सोजत के चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । जहां सभी का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को अजमेर से पाली डिपो की रोडवेज बस पाली के लिए आ रही थी कि तभी सोजत रोड हाईवे के पास नागा की बेरी हाइवे पर चावल से भरा ट्रोला खड़ा था कि तभी रोडवेज बस ओवरटेक करते समय बस टकरा गई जिसके चलते एक तरफ का बस का हिस्सा बुरी तरह से सतिग्रस्त हो गया। बस के टकरा जाने से अंदर बैठे करीब 25 से भी ज्यादा लोग चोटिल हो गए। घटना को देख हाईवे पर रास्ता जाम हो गया। और घटनास्थल पर घायलों की चीखे, ओर रोना सुनाई दी, तो वही गुजरने वाले राहगीरों ने सोजट पुलिस वह 108 सहित अन्य एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस में राहगीरों की सहायता से घायल लोगो को उपचार के लिए सोजत स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां पर सभी का इलाज जारी है।
रोडवेज बस ओवरटेक करते खड़े ट्रोले से टकराई, बस में सवार बीस से भी ज्यादा हुवे घायल, सोजत हाइवे की घटना,,,
