भाटी ने 35 साल के बाद जीती कांग्रेस की सीट, काटे की टक्कर में बीजेपी से पांच बार के विधायक पारख को दी पटकनी,पाली में चली परिवर्तन की लहर,,,

पाली,,,,विधानसभा चुनाव 2023 में पूरे राजस्थान में मोदी लहर चलने के साथ बीजेपी ने एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है तो वहीं पाली जिले में भी मोदी लहर देखने को मिली पाली जिले की 6 सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया तो वही हॉट सीट कही जाने वाली पाली की सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी भीमराज भाटी ने पांच बार के विधायक ज्ञानचंद पारख को पटकनी दे दी। हालांकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही। लेकिन अंत में कांग्रेस ने एकमात्र सीट करीब 8 हजार वोटो से जीतकर पिछले 35 सालों से जो इंतजार था उसको खत्म किया। बता दे कि इससे पूर्व भाटी ने करीब 8 चुनाव लगातार लडा। जिसमें दो बार उन्हें पार्टी से टिकट दिया गया। बाकी चुनाव निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े। और 25 साल पूर्व निदलीय के रूप में चुनाव जीता, लेकिन एक बार भी पार्टी से चुनाव नहीं जीत पाए। इस बार भाटी के जीतने का करण 1 साल से मुहिम चला रहे बीजेपी के वरिष्ठ पांच बार से पार्षद एवं वर्तमान नगर परिषद सभापति रेखा भाटी के पति राकेश भाटी सहित उनके समर्थकों के द्वारा परिवर्तन ,परिवर्तन परिवर्तन की मुहिम कारगार साबित हुई, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की एकजुट और मुस्लिम समाज के एक तरफा वोट ने कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका रही। चुनाव परिणाम आने के साथी हजारों की संख्या में समर्थको पूर्व नगर परिषद कांग्रेस सभापति और राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले प्रदीप हिंगड़ को कंधों पर बिठाते हुए कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी की जीत के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी के द्वारा साफा में माला पहनकर मिठाई खिलाते हुए खुशी जाहिर करते हुए हजारों की संख्या में शहर के मुख्य चौराहों से जुलूस निकल गया। वही नवनिर्वाचित विधायक भीमराज भाटी से पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर भाटी ने कहा कि वह शहर में लंबे समय से ठप पड़े विकास कार्यों, चिकित्सा , शहर में विश्वविद्यालय खोलने, सहित रोजगार के नए आयाम स्थापित करने की पहली प्राथमिकता रखेंगे। और उन्होंने शहर की जनता को आभार जताया कि उन्हें अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया। इसका ऋन में कभी नही चुका पाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *