पाली,,,हर वक्त बधाई के लिए उठने वाले हाथ इस बार कन्यादान के लिए उठाएंगे हम बात कर रहे हैं हिजड़ों की हवेली की कड़ीपटरी आशा कुमार की बता दें कि बीते वर्षों में आशा देवी ने 29 बच्चियों की शादी कर उनको विदा कर चुकी है इसी तरह इस बार भी 14 फरवरी को एक और कन्या गायत्री कवर जिनके माता-पिता नहीं है और बचपन से ही इसका लालन-पालन आशाबाई ने ही किया शादी का खर्च वही उठेगी। आशा भाई ने बताया कि परमार्थ के रास्ते कुछ राशि खर्च की जाए तो पुण्य मिलता है गाजोबाजो के साथ की जाने वाली यह उनकी तीसवी शादी होगी और 31 में जोड़े की सगाई इस शादी से एक दिन पहले कर दी जाएगी। पाठ बिठाना पुराना बस स्टैंड स्थित हिजड़ों की हवेली में होगा बाकी सारे कार्यक्रम नाइयों की बगीची में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने हर किन्नर को भी ऐसे सब कार्य करने की सलाह भी देती है। बता दे कि अब तक 30 बेटियों को गोद ले चुकी आशा कर उनकी न केवल शादी करती है बल्कि शादी के बाद इन्हें डिलीवरी से लेकर हर तरह का खर्चा यही उठाती है। कई दामाद को रोजगार के लिए उन्होंने सहायता राशि भी दी। जो लोग आशा कंवर को मां का सम्मान देते हैं उन्हें उन सभी को शादियों के दौरान बच्चियों का धर्म भाई बना देती है और बाद में उन रिश्तो ता उम्र निभाने का वादा भी लेती है।
समाज सेवा में अग्रणीनिय नाम किन्नर आशा कवर, अब तक तीस से भी ज्यादा अनाथ एव गरीब बच्चियों की शादी कर कमाया पुण्य ,,,,,
