पाली। बसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार को जिलेभर के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम हुए।
माँ सरस्वती की आराधना के साथ बालेलाव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छोटूराम जोया S/० स्व. दीपाराम जोया द्वारा सरस्वती माता मंदिर का निर्माण करवा मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर एस.एम.सी अध्यक्ष घीसाराम किशन गुर्जर एवं संस्था प्रधान भगवंत सिंह, सदीक मोहम्मद,मनोहर सिंह, सुनीता सुमन शेखावत,गायत्री चौहान श्रवण जोया किशोर जोया, प्रताप गुर्जर सूजाराम गुर्जर कालूराम देवाराम मुकेश गुर्जर चम्पादास सोनाराम गुर्जर व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।