पाली। शहर के सुंदर नगर स्थित आशीर्वाद बालाजी मंदिर पर 24वर्ष उपलक्ष में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।
मंदिर पुजारी ओम वैष्णव ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत सोजत के दिनेश राणा ने गणपति वंदना गुरु वंदना से की उसके बाद भोपाल गढ़ के बाल कलाकार राकेश वैष्णव ने वीर हनुमांना अति बलवाना ,दुनिया में देव हज़ारो है बालाजी भजन प्रस्तुत किया।
नागौर से आये महावीर साँखला ने म्हारा वीर बली हनुमान और तेजल लीलन सिंगारे भजन गाया तो भक्तजन नाचने लगे महेंद्र शिंह राठौड़ ने सुंदर में आशीर्वाद बालाजी बिराजे और वो महाराणा प्रताप कठे भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रमेश माली ने करमों रा लिखिया लेख कोई मिटा नहीं पावे ,नींद नहीं लेवे नो जना सत्संग भजन प्रस्तुत किए उसके बाद राकेश प्रजापति ,मोहित राठौड़ ,जितेंद्र चौहान ,गौरव ,कुलदीप शिंह रावणा ,नरेंद्र आचार्य ने भजनों की प्रस्तुति दी।
आशीर्वाद महादेव बालाजी मित्र मंडल द्वारा सभी कलाकारों का मोमेंटो साल ओढ़ाकर सम्मान किया कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल मारू ने किया। सुबह आशीर्वाद महादेव बालाजी मंदिर से ढोल- नगाड़े के साथ बालाजी की ज्योत और ध्वजा के साथ सुंदर नग़र की परिक्रमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए ,यात्रा मंदिर पहुँच कर समाप्त हुई बालाजी की ध्वजा चढ़ाकर बालाजी को चूरमे का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।