पाली,,, जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए जिला कलेक्टर परिसर में मंगलवार को तहसीदार जितेन्द्र बबेरवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक सौरभ सिंगारिया ने पहल करते हुए पाली प्रेस कल्ब अध्यक्ष शेखर राठौड एवं अन्य सदस्यों के साथ परिंडे लगाये गए। इस मौके पर तहसीलदार बबेरवाल ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई मूक पक्षी काल के ग्रास बन जाते है लेकिन इस सामाजिक प्रयास से मूक पक्षियों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। जिससे इन्हें काफी हद तक राहत का एहसास होगा। सहायक निदेषक सिंगारिया ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाने जैसा सेवा का पुनित कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आमजन भी अपने घर व प्रतिष्ठानों पर परिण्डे लगाकर इस सेवा के कार्य से जुड़े। यह परिंडा लगाने की मुहिम महिला सुरक्षा सहयोगी समिति द्वारा की जा रही है। जो शहर वासियो को अपने घर के बाहर, पार्क, सहित पेड़ पर परिंडे लगाने का आग्रह कर रहे है। इस अवसर पर पाली प्रेस क्लब के अध्यक्ष शेखर राठौड़, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह परिहार, स्वर्णकार नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रवींद्र सोनी, नरपत सिंह, मुकेश राजा, श्याम चौधरी, जयेश दवे, जय थवानी, कुलदीप पंवार संस्थापक, महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली, कपिल शर्मा, हेमंत कुमावत, अनिल ओझा, जोगेंद्र, अजयपाल सिंह चौहान, प्रकाश जोशी मौजूद रहे।
गर्मी में प्यासे नही रहेंगे पक्षी,कलेक्टेट परिषर में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे,,,
