*बाढ़ की आपदा में भाजपा कार्यकर्ताओ की कार्यकुशलता से आमजन का हौंसला बढ़ा-महेंद्र बोहरा*
*सोमनाथ मण्डल की मीटिंग में कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद*
*प्रदेश भाजपा निर्देशानुसार तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ माँ के नाम व विभाजन विभीषिका दिवस के संयोजक हुए नियुक्त*
पाली। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस भीषण बारिश में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख द्वारा चलाये गए राहत मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर सच्चे सिपाही होने का परिचय दिया । शहर के नालो की सफाई नही होने के कारण बारिश से नालो का पानी लोगो के घरों में घुस गया, लोगो ने छतों पर राते बिताई । ऐसे समय मे मसीहा बनकर ज्ञानचंद पारख अपनी टीम के साथ राहत कार्य मे जुट गए जो अपने आप में बेमिसाल है यह उदगार पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा ने सोमवार को भाजपा सोमनाथ मण्डल के कार्यकर्ताओ को शिव गोरी वाटिका में आयोजित मीटींग में कहे ।उन्होंने कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देते हुए पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के सेवा कार्यो से प्रेरणा लेने का आव्हान किया । जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी ने हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगा रैली,एक पेड़ माँ के नाम,विभाजन विभीषिका दिवस इत्यादि पार्टी कार्यक्रमो को विस्तार से बताया ।
सोमनाथ मण्डल अध्यक्ष मुकेश नाहर ने कार्यक्रम संयोजको की घोषणा की जिसमे विभाजन विभिषिका के संयोजक रामदयाल गोड,जितेंद्र भंसाली,हर घर तिरंगा के संयोजक रितेश छाजेड,प्रतापसिंह मारवाड़ी तिरंगा रैली संयोजक कमलेश मेवाड़ा,सुरेश पंवार,एक पेड़ माँ के नाम अभियान के गजेंद्र अग्रवाल व सुरेंद्र निहालानी को संयोजक बनाया गया है । मीटिंग में उपसभापति ललित प्रितमानी, पूर्व सभापति कुसुम सोनी, पार्षद विकास बुबकिया,पूर्व पार्षद मनीष जैन, परमेंद्रसिंह परिहार,अशोक पांडे,अमोलक शर्मा,जितेंद्र भंसाली,आशीष तिवारी,मुकेश नाबरिया,नरेंद्र तिवारी,गजेंद्र अग्रवाल,कमलेश मेवाड़ा,रामचन्द्र तोषावरा,अन्नू सोलंकी,कमलेश सोनी,योगेश रांकावत, रामलाल चौहान, कल्याणसिंह सोलंकी,किशोर कुमार,चंपालाल कुमावत,महिला अध्यक्ष हुकमीदेवी सोनी,ममता बोहरा,नीतू अमरनानी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रितेश छाजेड ने किया, अंत मे आभार प्रकट सुरेश पंवार ने किया।