पाली,, गुजरात के अहमदाबाद में चिप्स कारोबारी,शिव दल के राष्ट्रीय प्रमुख एव समाज सेवी संजय बोथरा को शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत दादा अडसूल एव पार्टी की राजस्थान संपर्क प्रमुख जय श्री शुक्ला के नेतृत्व में आज शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए । दूसरी ओर उनके हर समय साथ रहने वाले शिव दल के युवा सेना राष्ट्रीय प्रमुख चंदन शर्मा ने भी शिवसेना ज्वाइन की। बता दें कि पिछले लंबे समय से संजय बोथरा शिव दल के रूप में पूरे देश भर में युवाओं को जोड़कर सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं । साथ ही समाज सेवा में भी उनकी भूमिका अग्रणीय रही है । शिव सेना महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में हिंदुत्व को लेकर भूमिका निभा रहे हैं उसी से प्रभावित होकर आज बोथरा ओर शर्मा दोनों ने पार्टी ज्वाइन की। बोथरा बताया कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही भाग्यशाली का दिन है। शिवाजी महाराज के जन्मदिन के दिन ही मैंने पार्टी की सदस्यता ली यह गौरव वाली बात है। आने वाले समय में पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी गुस्से में बेखुभी निभाऊंगा। शिव दल सहित शिव सेना में पार्टी ज्वाइन को लेकर जानकारी मिलते ही राजस्थान गुजरात में सभी शिव दल कार्यकर्ता और सभी शिवसेनिको में खुशी की लहर चा गई। एक दूसरे को मुंह मीठा करवाते हुए खुशी जाहिर की।
बोथरा बने शिंदे गुट शिव सेना परिवार के सदस्य, राष्ट्रीय सचिव अडसूल ने पार्टी का पहनाया दुपट्टा,,,,,
