राष्ट्रीय स्तरीय रैकेट बॉल सब जुनियर प्रतियोगिता सिरसा (हरियाणा) में प्रियांशु चौरड़िया ने जीता कांस्य पदक
प्रियांशु चौरड़िया ने जीता कांस्य पदक राष्ट्रीय स्तरीय रैकेट बॉल सब जुनियर प्रतियोगिता सिरसा (हरियाणा) में 13 जून से 15 जून 2025-26 तक आयोजित हुई ।इस प्रतियोगिता में एकल एवं डबल प्रतियोगिता में शिवगंज के प्रियांशु चौरड़िया पुत्र अशोक चौरड़िया (बलून्दा) ने कांस्य पदक जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया। प्रियांशु चौरडिया ने आर्य समाज के तले सुरेश कुमार ने कोचिंग दी गई। आदर्श विद्या मन्दिर शिवगंज के कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है।इस मौके पर सभी परिजनों एवं आचार्यों ने खुशी जाहिर की। वही हरदेव जी आर्य ने खेल को बढ़ावा देने और अपने जिला एवं शहर का नाम रोशन करने के लिए खेलकूद सामग्री का निःशुल्क प्रदान की गई।