- पाली,, पंचायत सांपा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रा नगर मे गुरूवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता का समारोह पुर्वक समापन हुआ। जिसमे विजेता खिलाडियो को अतिथियो द्वारा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य मोहन लाल भदावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली टीमाराम मीणा,विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक समग्र शिक्षा सोहन लाल भाटी, पीईईओ भरत लाल शर्मा एवं सरपंच श्रीमती धापु देवी थे। इस मोके पर सीईओ शर्मा ने ग्राम पंचायत की छात्राओं और समस्त ग्रामीणों को महिला शस्क्तीकरण की दिशा में आगे बढते हुए छात्राओं को शि़क्षा के साथ साथ खेलोे मे भी आगे बढने और अपना हुनर दिखाने के लिए प्रेरित किया। समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विजेताओ को पुरस्कार दिया गया। इस मोके पर समाज सेवी धर्माराम ओड,हंसाराम,दुर्गाराम,भागचंद,भगवान सिंह,राधाकिशन,दीपाराम सिरवी,लादुराम समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता दिनेश त्रिवेदी और हेमाराम चौधरी ने किया।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का हुआ समापन,,,
