पाली, महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली की ओर से शहर के सर्वोदय नगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गरीब बच्चों को समिति की ओर से कपड़े,मिठाई, फल,ओर लिखने के लिए पेंसिल आदि का वितरण किया गया। उपचार पाकर बच्चो के चहरे पर खुशी देखी गई। साथ ही गरीब बच्चो के मां बाप ने इस नेक काम के लिए समिति के सदस्यों का धन्यवाद दिया। समिति की जिला अध्यक्ष श्रीमती अचला शर्मा ने बताया की स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष व संस्थापक कुलदीप पंवार का जिला स्तर पर सम्मान पर समिति द्वारा असहाय बच्चों व कच्ची बस्तियों मे जाकर सभी को नये कपड़े, मिठाई, लड्डू, फल, बिस्कुट, पाठ्य सामग्री आदि का वितरण का आयोजन रखा गया। जिसमे 5 से 12 साल के बच्चों व बच्चियों को सामग्री दी गई। बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश नजर आए। इस सेवा कार्य मे संस्थापक कुलदीप पंवार, राज्य मार्गदर्शिका कमला शर्मा, नरपत सिंह राजपुरोहित, अनिता शर्मा राजकुमार साँवलेचा,श्वेता जोदान कार्मिक अधिकारी , अजय कुमार,सीमा अग्रवाल,पिंकी वैष्णव, रेखा सोलंकी, सुमित्रा वैष्णव, लक्ष्मीकांत वैष्णव, संगीता गहलोत, वाहिद खान, मुकेश राजा, उमेश पुरोहित, प्रीति बालवंशी ,विकास तंवर, आदि उपस्तिथि रहे।
उपहार पाकर बच्चो के चहरे पर छाई खुशी, समिति के सदस्यों को दिया धन्यवाद,,,
