शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हुए जागरूकता शिविर

पाली। नशाखोरी से दूर रहने हेतु किया प्रेरित माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में नशाखोरी के प्रति जागरूकता लाने एवं उन्हें नशों के दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतु विशेष अभियान का भी आयोजन जुलाई से दिसम्बर 2023 तक किया जायेगा। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वाधान में ओम शांतिलाल मेहता सरस्वती विद्या निकेतन टैगोर नगर एवं कुम्हारों का निचला बास, सूरजपोल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में पैरालीगल वॉलियन्टर श्री महेन्द्रसिंह दहिया ने ने बताया कि मादक पदार्थों की लत का खतरा युवाओं में तेजी से फैल रहा है। मादक पदार्थों के सेवन से विद्यार्थी जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। श्री दहिया ने बताया कि नशे का सेवन परिवार एवं दोस्तों के साथ संबंधों को प्रभावित कर भावनात्मक और सामाजिक समस्याओं को उतपन्न करता हैं। मादक पदार्थों पर निर्भरता के कारण आत्मसम्मान में कमी, निराशा, आपराधिक प्रवृति यहाँ तक की आत्मघाती प्रवृति भी उत्पन्न हो सकती हैं। नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। साथ विद्यालयों में दिव्यांग विद्यार्थीगण, जिनका निःशक्तता प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनकी सूचना संकलित की ताकि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर उनके निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाने व उन्हें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की कार्यवाही की जा सकें। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों एवं आमजन को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।

आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने तथा दिव्यांगजन के निःशक्तता प्रमाण पत्र बनवाये जाने हेतु ताल्लुका स्तर पर भी विधिक साक्षरता शिविरो रैलियों तथा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं तथा नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *