राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रूप रजत विहार में वाचनालय ,अथिति गृह का किया उदघाटन

राज्यपाल का एकदिवसीय पाली दौरा

गुरू और गौ का भारतीय संस्कृति में अहम स्थान है – माननीय, राज्यपाल श्री मिश्र

पाली ,23 सितम्बर। माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति और समाज में गुरू और गाय का स्थान अत्यंन्त महत्वपूर्ण है। गाय भारतीय संस्कुति में पूजनीय है। भारत में हमारे भगवान श्री कृष्ण और भगवान शंकर ने नन्दनि और नन्दी को महत्व दिया है जिसमें इन गौवंश को अहम स्थान दिया गया है।

राज्यपाल शनिवार को पाली में रूप रजत विहार में रूप रजत विशिष्ट अथिति गृह व वाचनालय का उदघाटन अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी जीवों के कल्याण में मानव मात्र का कल्याण निहित है । उन्होंने उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्माओं के चिंतन को आगे बढ़ाएं और उनके सेवा संकल्पों से समाज को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि वैदिक काल से गौ माता सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग रही है। गाय में गुणों की कोई सीमा नहीं होती है। प्राचीन काल में गुरुकुल में शिक्षार्थियों को गाय को गौ माता के रूप में ही बताया जाता था। भगवान श्री कृष्णा भी स्वयं को गोपालक कहते थे।

उन्होंने कहा कि गाय का रोम रोम दो देव तुल्य है इसलिए गौ पूजा सर्व देव पूजा है। जहां गोवर्धन संरक्षण के लिए दान दिया जाता है वह समाज उन्नति और प्रगति को प्राप्त करता है और जो व्यक्ति सेवा भाव में होता है वह कभी हिंसा नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि मनुष्य बनने का अर्थ मानवीय मूल्यों से ओत प्रोत व्यक्तित्व है। श्री मिश्र ने कहा कि सभी जीवों के कल्याण में मानव मात्र का कल्याण निहित है यही सनातन है।

उन्होंने सभा में उपस्थित भामाशाहों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी का योगदान समाज में अनुकरणीय है हम सभी मिलकर भारत को शिखर बनाने का संकल्प ले यही आह्वान करता हूं।

संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यो का वाचन किया

उन्होंने कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन किया तथा उपस्थित भामाशाहों को सम्मानित भी किया।

हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों ने किया अगवानी व स्वागत
इससे पहले पाली आगमन पर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया व जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वागत व आगवानी की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री लहर सिंह सिरोया, विधायक पाली श्री ज्ञानचंद पारख , संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी,पुलिस महानिरीक्षक श्री राघवेंद्र सुहासा, जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंह सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *