*महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की मनाई.जयंती,सर्व धर्म प्रार्थना सभा का।कार्यकम हुवा आयोजन ,,,,
पाली,,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती जिले में मनाई गई । इस मोके पर जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वधर्म प्रार्थना सभाऐ आयोजिल हुई। जिला कलेक्ट्रर कार्यालय में सम्भागीय आयुक्त श्रीमती वन्दना सिंघवी,जिला कलेक्टर नमित मेहता,पुलिस अधीक्षक गगन दीप सिंगला ,अतिरिक्त जिला अधिकारी एवं कार्मिकों ने जिला मुख्यालय में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पष्प अर्पित कर बापू को याद किया। वही नगर परिषद परिसर में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर आयुक्त आशुतोष आचार्य नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिमा पर माला पहनाकर दोनो की जयंती मनाते हुवे जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी वी लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में बताया कि दोनों ने ही देश के लिए किए गए कार्यों को देश की जनता हमेशा याद रखेगी। उसके बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि गांधी मूर्ति पहुंच बापू की मूर्ति माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अधिकारीयो एवं गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण किया। यहाँ सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ। बच्चियों ने जैन,इसाई,मुस्लिम व हिन्दू,बौद्ध धर्म की प्रार्थना सुनाई तथा बापूअमर रहे के नारे लगाए। सम्भागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी,जिला कलेक्टर मेहता व पुलिस अधीक्षक सिंगला,नगरपरिषद सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, जन प्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, जीवराज बोराणा राकेशभाटी, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे पी अरोड़ा ने मालार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। नगर परिषद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे विभिन्न धर्मों की प्रार्थना प्रस्तुत की गई। स्काउट व गाइड द्वारा गाँधीजी के प्रिय भजन प्रस्तुत किए।इस मौके पर स्काउट व गाइड,छात्र छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।