पाली,, भारतीय जनता पार्टी से लगातार चार बार के पार्षद , पूर्व नगर परिषद सभापति, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी ने शनिवार को अपने सैकडो समर्थकों के साथ जोरो खरोस से रैली के साथ निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन भरा। इससे पूर्व भाटी ने सूरजपोल के अंबेडकर सर्किल के पास आम सभा लेते हुए जनता से इस बार परिवर्तन, परिवर्तन ,परिवर्तन करने की मांग रखी। मंच पर नगर परिषद सभापति रेखा भाटी व निर्दलीय के रूप में नामांकन भर रहे राकेश भाटी ने पांच बार के पाली से विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी पाली में प्रदूषण, पानी, स्वास्थ्य, सड़के शिक्षा जेसी आम समस्या का समाधान नही कर पाए। 25 वर्षों से हर चुनाव में नेताजी पानी की समस्या के प्रयास की बातें करते हैं और वह 25 वर्षों से प्रयास ही कर रहे हैं ,आज भी रोहट क्षेत्र में कई गांव में पानी के टैंकर से जनता अपनी प्यास बुझा रही है। प्रदूषण की समस्या आज भी जैसे के तैसे बनी हुई है। समस्या के चलते शहर की कई फैक्ट्रियां बंद हो गई और लोग बेरोजगार होने की वजह से रोजगार के लिए शहर से दूसरी जगह पलायन कर गए। केमिकल युक्त पानी किसांनो की खेतों में ।छोड़ने से वहा की खेती की जमीन बंजर हो गई है। उन्होंने अपनी पत्नी रेखा भाटी के नगर परिषद सभापति होते हुए शहर में कई विकास के कार्य करने की उपलब्धियां गिनवाई। पानी जैसे अहम मुद्दे पर अपनी पत्नी सहित पैदल जयपुर जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जनता जो पानी से त्रस्त हो रही है उसी को देखते हुए हमने यह कदम उठाया था लेकिन यह नेताजी को रास नहीं आया।और भी कहीं मुद्दों पर भाटी आक्रोश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बार पाली की जनता परिवर्तन करेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता मुझे वोट देकर विकास की गंगा बहाने वाले विधायक को चुनेगी। उन्होंने बार-बार अपने भाषण में सर्व धर्म संपन्न की बात भी कहीं। नामांकन रैली में सैकड़ो की संख्या में राकेश भाटी की तस्वीर की तख्तियां लेकर समर्थकों ने अपने कंधों पर बिठाकर कार्यालय तक पहुंचे और जिंदाबाद के नारे लगाए।
समर्थकों के कंधों पर पहुंचे नामांकन भरने भाटी, कहा इस बार परिवर्तन तय , भाषण में विधायक पर लगाए कई आरोप,,,,,
