पाली,, पाली नगर पाली नगर परिषद कर्मचारी व सफाई कर्मियों को दीपावली का बोनस व वेतन नहीं मिलने से नाराज होते हुए नगर परिषद आयुक्त चेंबर के बाहर धरना दिया और कहा कि जब तक दिवाली का बोनस और इस महीने का वेतन नहीं मिला तो कल से काम का बहिष्कार किया जाएगा। यूनियन के बादल सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा हर बार वेतन में देरी होती है और इस बार दिवाली का त्यौहार होने के चलते न तो हमें वेतन मिल पाया और नहीं बोनस। अगर हमें बोनस नहीं मिला तो हम काम का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद आयुक्त आशुतोष आचार्य चेंबर में पहुंचे तो कर्मचारियों को समझाइए करते हुए कहा कि कहा कि दिवाली से पहले बोनस मिल जाएगा और आने वाले कुछ दिनों में वेतन भी आपके खाते में पहुंच जाएगा।
वेतन और बोनस नहीं मिलने से नगर परिषद कर्मियों का आयुक्त चेंबर के बाहर धरना, बोनस नही तो काम नही,,,,
