पाली, राजस्थान मे 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव है, इस बार प्रशासन, कई सामाजिक संगठन व निजी संस्थाऐ हर व्यक्ति को वोट देने हेतु कई दिनों से जागरूक कर रहे है, इसी श्रेणी मे पाली के संकलेचा हेल्पलाइन टीम द्वारा आम नागरिकों व आने जाने वाले कस्टमर को इस 25 नवम्बर को वोट के लिए जागरूक किया जा रहा है, संकलेचा हेल्पलाइन के मालिक मूलचंद संकलेचा ने बताया की दुकान के बाहर सेल्फी प्वाइंट लगाकर व मतदान बेनर लगाकर सभी को जागरूक किया जा रहा है, प्रतिदिन सभी टीम द्वारा 6000 से अधिक मेसेस लोगों को भेज कर 25 नवम्बर को वोट अवश्य करे सूचित किया जा रहा है, और तरुण संकलेचा ने अपनी टीम के साथ कई दिनों से कार्य कर रहा है।
संकलेचा हेल्पलाइन टीम पाली मतदान दिवस को लेकर आम जनता को कर रहे जागरूक
