आवारा सांड आपस में भिड़े, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, जिला प्रशासन की लापरवाही आ रही सामने ,,,,,,

पाली,, शहर भर में घूम रहे आवारा पशु ऑन से लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और पशुओं की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं तो क्यों ने अपनी जान तक गवा दी लेकिन प्रशासन इस और न तो ध्यान देता है और नहीं किसी तरह की कोई कार्रवाई करता है। ऐसा ही नजर आज नए वर्ष पर शहर के सरदार पटेल नगर में दो आवारा सांडों ने करीब 20 मिनट तक आतंक बचाई रखा । स्थानीय मोहल्ले वासियों ने अपनी ओर से उन्हें छुड़ाने की काफी कोशिश की। सांडों की लड़ाई में घर के बाहर रखे वहां भी सतिग्रस्त हुए। स्थानीय निवासि भुवनेश दवे और आशु लाल सेन का कहना है कि यह प्रशासन की घोर लापरवाही नजर आ रही है। आए दिन आवारा पशुओं मोहल्ले में घूमते रहते हैं और कई बार उनकी आपसी भिड़ंत में लोग चोटिल हो चुके हैं । और कई तो अपनी जान तक गवा चुके है। आशु लाल सेन ने तो कहा कि 6 महीने पहले आवारा गए ने मुझ पर हमला किया जिसकी वजह से मुझे ऑपरेशन करवाना पड़ा। प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है नहीं तो उनके लिए कोई पर्याप्त जगह की व्यवस्था की और नहीं मोहल्ले में चारा बेचने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *