पाली,, प्रादेशिक परिवहन विभाग व यातायात पुलिस विभाग के द्वारा 35, वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर इस बार सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। यातायात प्रभारी हिंगलाज दान चारण ने बताया कि 35 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह जो करीब एक महीने तक चलेगा। पुलिस कर्मियों ने वाहन रैली निकालते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यवाहक एसपी अखिलेश शर्मा ने शहर के वाहन चालकों को अपील करते हुवे कहा की खुद की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने की बात कही। पूरे शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम चलाए जाएंगे ,एक महीने तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्कूल , कॉलेज से लेकर अन्य संस्थाओं में जाकर नियमों की जानकारी भी दी जाएगी । तो वहीं यातायात प्रभारी हिंगलाज दान चारण ने बताया कि जीवन सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस समय-समय पर विभिन्न जागरूक कार्यक्रम चलाती हैं । पुलिस के साथ-साथ आमजन को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर वाहन चलाने वाले चालकों को हेलमेट लगाने व ट्रैफिक नियमों की पालन करने की अपील की जाएगी। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी । कार्यकम मे आरटीओ नजी राम , कोतवाली थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई, ट्रांसपोर्ट थाना अधिकारी देवी दान चारण, औद्योगिक थाना प्रभारी उदय सिंह, जितेंद्र सिंह, राजूराम सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वाहन चालकों के लिए जीवन रक्षक बनेगी राजस्थान पुलिस, सड़क सुरक्षा माह पर ट्राफिक नियमों की देंगे जानकारी,,
