चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,,
105 मरीजों की निशुल्क की जांच,,,
पाली के राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत गुड़ा एंडला में मातृ छाया अस्पताल नाणा एव अर्जुन पुत्र भंवरलाल चौधरी एवं मुकेश बरौलिया के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मातृ छाया हॉस्पिटल के डॉक्टर जितेंद्र चौधरी द्वारा इस शिविर में बीपी , सुगर डायबिटीज, सहित कई बीमारियो से पीड़ित 105 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाई दी गई। इस मौके पर भामाशाह मुकेश बारोलिया और अर्जुन चौधरी द्वारा सम्पूर्ण शिविर की व्यवस्था की गई। शिविर के भामाशाह होने कहा कि जब-जब भी शिविर की आवश्यकता पड़ेगी हम आयोजन करेंगे। इस शिविर में ग्राम पंचायत गुड़ा एंदला के सरपंच प्रतिनिधि प्रताप मीणा, सुमेर सिंह उदावत, बगदाराम मीणा, गोरधन छीपा, देवेंद्र मीणा,मुकेश वैष्णव, प्रियव्रतसिंह उदावत,सुगन मीणा, अमराराम चौधरी,हरीश जांगिड़ तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।