पाली,,, शहर के बांगड़ कॉलेज नहर पुलिया पर बुधवार रात को शराब के नशे में पीछा करते हुए पिकअप जीप में आए पांच बदमाशों ने गुंडागर्दी करते हुए उत्पात मचाया आरोपियों ने एक कर के आगे अपनी जीत खड़ी कर दी और फिर नीचे उतरकर कर चालक व्यापारी को बाहर निकाल कर लाते गुस्से के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया मौके पर जमा हुई लोगों ने मारपीट की घटना का विरोध जताया तो आरोपीयो ने उनको भी धमकाया, बाद में जीप लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर टीपी नगर पुलिस में उत्पन्न निवासी विष्णु मीणा साकड़ा वास निवासी गोविंद सिंह चारण समेत पांच आरोपियों के खिलाफ गुरुवार शाम को मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में टीम भेज दी इधर शिवाजी सर्कल पर हुए इस घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। डीप नगर थाना अधिकारी अनीता रानी ने बताया कि सूरज पोल पर भगवती मॉल के संचालक दिलीप भैरवानी का पुत्र विशाल रात को मॉल बंद करने के बाद अपनी कर में पेट्रोल भरा कर सैनिक विश्राम करें से लौट रहा था इस दौरान शराब के नशे में विष्णु मीणा, गोविंद सिंह समेत अन्य आरोपियों ने विशाल की कार का पीछा किया और नहर पुलिया पर शिवाजी सर्कल के पास कार के आगे अपनी पिकअप जीप डाल दी जीप से उतर आरोपियों ने कार चालक विशाल को बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट की और बाद में मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जबकि उनका क्राइम रिपोर्ट भी खगाल रही है।
ऐसा क्या हुवा जो शराबी युवकों ने कार को रोक कपड़ा व्यवसाई युवक के साथ की मारपीट,खबर को पूरा पढ़े,,,,,
