सावन माह के अवसर पर महिलाओ हेतु रजवाड़ी लहरिया सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।कार्यक्रम संयोजक रेखा सोलंकी और रेणु राठौड़ ने बताया कि सावन थीम पर आयोजित इस सावन उत्सव का आयोजन 7 अगस्त को सूरजपोल स्थित जोधाणा जिप्सी रेस्टोरेंट में किया जायेगा जिसमें महिला सखियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के अलावा लहरिया पोषाक में विशेष प्रस्तुति दी जायेगी । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मानव विकास सेवा संगठन, मारवाड़ी एवन कपल प्रियंका राजेश बोहरा एवं पिहु भाटी आदि उपस्थित रहेंगे ।
रजवाड़ी लहरिया सावन उत्सव 7 जुलाई को,
