प्रथम दिवस को कवि सम्राट चंदनमुनीजी म सा (पंजाबी) का 17वा पूण्य स्मृति दिवस तप त्याग के साथ मनाया।

पाली।आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन, रुई कटला मे चातुर्मास हेतु विराजित महासती श्री मंजुलज्योतिजी म. सा. आदि ठाणा 5 की निश्रा मे व संघ के सान्निध्य मे प्रथम दिवस जन जन के आराध्य संयम सुमेरू पूज्य चन्दनमुनिजी म. सा. का जीवन सागर से भी विशाल था, सूर्य से अधिक तेजस्वी था, चन्द्रमा से अधिक शीतल था, आपका पूरा जीवन साधना की सुवास से सुवासित था। आप श्री का जन्म संघर्षो की भूमि पंजाब के भठिण्डा क्षेत्र के छोटे से गांव त्योना में हुआ था। आपने सत्रह वर्ष की आयु में पूज्य जीवनरामजी म.सा. के परंपरा के तपस्वी रत्न श्री पन्नालालजी म. सा. के पास फरीदकोट में लाखों की उपस्थिति में दीक्षा ग्रहण की। जैसे महाराष्ट्र मे आचार्य सम्राट आनंदऋषिजी म. सा., राजस्थान में पूज्य गुरुदेव मरुधर केसरी श्री मिश्रीमलजी म. सा.,व लोकमान्य संत रूपचन्दजी म. सा. की तरह पंजाब में कवि सम्राट चंदनमुनिजी म. सा. जन जन के मसीहा थे उनको पंजाब में छत्तीस ही कौम मानती हैं।

सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया की आगामी 21 अगस्त से 25 अगस्त तक पूज्य गुरुदेव चंदनमुनिजी म. सा. एवं शासन चंन्द्रिका महासती श्री विजेन्द्र कुमारी जी म सा के पूण्यदिवस पर द्वितीय दिवस पर पंचरंगी सामायिक दिवस 1-2-3-4-5की प्रभावना के लाभार्थी श्री त्रिशला महिला मंडल व गुरु पुष्कर देवेन्द्र महिला मंडल व श्री राजुल युवती मण्डल होंगे। 11 घण्टे नवकार जाप के लाभार्थी श्रीमती शान्तीदेवी फूलचन्दजी संचेती परिवार है।
9:30 प्रवचन में पहुंचने पर ही लक्की ड्रॉ के कूपन दिए जाएंगे।पांच लक्की ड्रा के लाभार्थी गौतमचंद रितेशकुमार कवाड़ परिवार है।
प्रथम दिवस 21 अगस्त 2024 को 24 घंटे का नवकार महामंत्र का जाप का आयोजन स्वर्गीय सुनील कुमार जी कटारिया की स्मृति में कटारिया परिवार की ओर से पीपली वाले स्थानक में रखा गया था।
पांच लकी ड्रा के लाभार्थी धनराज जयंतीलाल कांठेड़ परिवार थे। आयम्बिल निवी के लाभार्थी उम्मेदराज महावीरचंद सोजतिया थे। 3-3 सामायिक के लाभार्थी एक सद्गगृहस्थ थे। सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया कि आज तपस्वी अनिल कुमार पुत्र बुद्धराज बुरड़ ने दस उपवास के प्रत्याख्यान लिये।

प्रवचन में अध्यक्ष गौतमचंद कवाड़, उपाध्यक्ष पुखराज लसोड़, केवलचंद धोका शरबतचन्द पगारिया, नरेन्द्र पंच, सोमचंद नाहटा,दिलीप कटारिया, प्रकाश भरकक्तिया, मुकेश मोदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *