पाली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भैरवा टैक्सटाइल्स का कंसेंट टू ऑपरेट निरस्त करने के बाद फैक्ट्री को बंद करने की कार्रवाई की। क्षेत्रीय अधिकारी अमित सोनी के नेतृत्व में टीम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भैरवा टैक्सटाइल्स (जो कि ईटीपी है) पहुंची। फैक्ट्री में लगे बॉयलर के अलावा 11 डाइंग जिगर, एक सॉफ्ट फ्लो मशीन, जनरेटर और थर्मल को सीज कर दिया गया। फैक्ट्री मालिक को ऑपरेट नहीं करने को कहा। इसी की फर्म गुलेच्छा प्रिटिंग वर्क की बोर्ड ने एक महीने पहले कंसेट टू ऑपरेट निरस्त कर दी थी। तत्कालीन क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा ने 16 व 17 दिसंबर 2024 को कार्रवाई की थी। इस दौरान उनको प्रिंटिंग वर्क्स में बोर्ड के बिना सहमति 8 डाइंग जिगर्स, एक स्कवीजिंग मशीन और एक सॉफ्ट फ्लो मशीन मिली थीं। प्रदूषित पानी को निकालने के लिए एक मड पंप मिला था। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया था कि इसके अलावा 8 डाइंग जिगर्स, एक स्क्वीजिंग मशीन, एक सॉफ्ट फ्लो मशीन जो भैरवा टेक्सटाइल्स की हैं और इसे बोर्ड की सहमति के बिना ही दूसरी जगह स्थापित कर दिया। भैरवा टैक्सटाइल्स के पास प्रदूषित पानी भी मिला। इसको देखते हुए आरपीसीबी की टीम ने मशीनरी को सीज कर कंसेंट टू ऑपरेट निरस्त करने के लिए मुख्यालय को लिखा था। वहीं भैरवा टेक्सटाइल्स के प्रदूषित पानी को गुलेच्छा प्रिंटिंग वर्क्स के माध्यम से सीईटीपी को देने की बताया गया। जिसके बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय द्वारा 14 फरवरी को दोनों फैक्ट्रियों को बंद करने और बिजली का कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यालय के निर्देश पर आरपीसीबी पाली द्वारा दोनों फैक्ट्रियों को बंद करवाया गया।
भैरवा टैक्सटाइल्स पर 11 डाइंग जिगर, जनरेटर, बॉयलर सीज , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की कार्रवाई फैक्टरी करवाई बंद,,,,,
