पाली। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक ने प्रदेश संयोजक राकेश कुमार शर्मा और पाली जिला संयोजक ओमप्रकाश चतुर्वेदी की अनुशंसा पर पाली जिला इकाई के जिलाध्यक्ष पद पर रविन्द्र सोनी, महासचिव लक्ष्मण पारंगी और कोषाध्यक्ष दिनेशकुमार चौहान को नियुक्ति दी गई। वही दिनेश चौहान को प्रदेश कार्यकरणी मे भी शामिल किया गया। प्रदेशअध्यक्ष ने पाली जिला इकाई के अध्यक्ष को जल्द से जल्द कार्यकरणी का विस्तार करने के आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी बीच नव नियुक्त पदाधिकारी को केबिनेट व देवस्थान, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत तथा पाली जिला सूचना जनसंपर्क के सहायक निर्देशक सौरभ सिंगारिया ने माला पहनाकर बधाई दी।
इस मोके पर जोधपुर एक्सप्रेस न्यूज से ओमप्रकाश चतुर्वेदी, डी डी न्यूज से सिकंदर खान, इण्डिया न्यूज से पन्नालाल चौहान, न्यूज फॉर इण्डिया से मुकेश राजा, 9 भारत समाचार से मुकेश सोनी, खबर फ़ास्ट से गोपाल भाटी, नमस्ते भारत से कुलदीप पवार इत्यादि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
सोनी बने (जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान) पाली जिला अध्यक्ष, पारंगी जिला महासचिव तो चौहान बने जिला कोषाध्यक्ष,,,,,
