पाली के समीप जाडन पंचायत में स्थित पुलिस चौकी में स्थानीय शिव दल जिलाध्यक्ष व समाजसेवी रमेश बंजारा ओर उनकी टीम के द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यकम का आयोजन किया गया। बंजारा ने बताया कि वर्ष भर में आयोजित होंने वाले त्यौहार के चलते पुलिस के जवान और अधिकारी अपनी ड्यूटी पर बीजी रहते हैं। ओर शहर में शांति व्यवस्था ओर हमारी सुरक्षा बनाए रखने को लेकर दिन रात ड्यूटी करते हैं,ओर अपने घर नहीं जाने के चलते वो अपने परिवार के साथ कोई भी त्यौहार नहीं मना पाते। इसी के चलते आज रविवार को चौकी प्रभारी के रूप में रामनिवास राजपुरोहित पदोन्नति भी हुई है। उनका साफा और माला पहनाते हुए उनका स्वागत किया , साथ ही होली स्नेह मिलन आयोजन में चौकी में कांस्टेबल के पद पर लगे मुकेश चौधरी , देव करण गुर्जर सहित अन्य स्टाफ को माला पहनाते हुए उनका मुंह मीठा करवाया गया। हमारी उनसे आशा है की वो गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे, साथ ही गांव वालो का भी हर समय सहयोग रहेगा। कार्यकम में शिव दल जिला प्रमुख रमेश बंजारा , समाज सेवी कैलाश बंजारा, राहुल सरगरा, देवाराम देवासी, प्रकाश माली,नरेश प्रजापत, ललितपुरी, राजू भाट, अर्जुन बंजारा: सरवन बंजारा, प्रवीण भाई मेघवाल,सहित शिव दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शिव दल जिला प्रमुख एवं समाजसेवी रमेश बंजारा ने जाडन चौकी प्रभारी सहित चौकी स्टाफ का किया स्वागत,,,,
