पाली।हर साल की भांति इस साल भी विश्व बंजारा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविंद भाई बंजारा के नेतृत्वं में विश्व बंजारा दिवस के उपलक्ष्य में बंजारा समाज द्वारा मोटरसाइकिल की रैली निकल गई। रैली सुभाष नगर बी से रवाना हुए जो विभिन्न मार्गो से होते हुए बाइक रैली रेलवे स्टेशन रोड स्थित सुभाष सर्किल पर पहुंची।

जहां पर पाली कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी के नेतृत्व में बंजारा समाज के लोगों का पुष्प वर्षा और माला व सपा पहनकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पाली कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी मासूम अली मेव पुष्प सोनी विजय जोशी गोविंद भाई मेवाडा़ लक्ष्मण कछावा रोशन सिहं सी पी दिवाकर रिकी सिंह वीरु वाघेला सुरेश राव करमचंद धाणक सहित कई कांग्रेसजनं उपस्थित रहें।